UKPSC SI Recruitment 2024

About This Post : UKPSC SI Recruitment 2024. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने गृह विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर (सिविल पुलिस/इंटेलिजेंस), फायर स्टेशन सेकेंड ऑफिसर और प्लाटून कमांडर, पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा- 2024 भर्ती 2024 जारी की है। वे उम्मीदवार जो इस यूके में रुचि रखते हैं पुलिस एसआई दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए 31 जनवरी 2024 से 16 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

 

UKPSC SI Recruitment 2024

UKPSC Advt No. : A-5/DR/ S.I. /E-5/2023-24  :  Short Details of Notification

Important Dates

Application Fee

  • Application Start Date : 31/01/2024
  • Apply Online Last Date : 20/02/2024
  • Complete Form Last Date : 20/02/2024
  • Re Open Online Form: 16-22 March 2024
  • Exam Date: As per Schedule
  • Admit Card Available : Before Exam
  • Gen/ OBC / EWS : 0/-
  • SC / ST : 0/-
  • No Application Fee Details Mentioned in Notification.

 

UKPSC SI Recruitment 2024

UKPSC Sub Inspector and Other Post Recruitment:  Vacancy Details Total : 222 Post

Exam Name Total Post Eligibility

Age Limit as on 01/07/2024

Sub Inspector Civil Police 65
  • Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
  • More Eligibility Details Read the Notification
  • Minimum Age : 21 Years.
  • Maximum Age : 28 Years.
  • Age Relaxation Extra as per Recruitment Rules in UKPSC Under The Home Department Sub Inspector (Civil Police/Intelligence),Fire Station Second Officer And Platoon Commander ,Male(PAC/IRB) Exam- 2024 Recruitment Rules.
Sub Inspector Intelligence 43
Platoon Commander (Gulmnayak) 89
Fire Station Second Officer 25
  • Bachelor Degree in Science B.Sc from Any Recognized University in India.
  • 6 Month Certificate in Computer Course.

 

UKPSC SI Recruitment 2024

Uttarakhand Police Recruitment : Category Wise Vacancy Details

Post Name UR SC ST OBC EWS Total Post
Sub Inspector Civil Police 35 13 02 09 06 65
Sub Inspector Intelligence 23 09 01 06 04 43
Platoon Commander  Gulmnayak 48 18 03 12 08 89
Fire Station Second Officer 14 05 01 03 02 25

 

UKPSC SI Recruitment 2024

Uttarakhand Police Sub Inspector SI / Daroga / Other Post Exam : PET Details

Type Male Female
Other ST Mountain Other ST Mountain
Height 167.70 CMS 160 CMS 162.60 CMS 152 CMS 147 CMS 147 CMS
Chest 78.8-83.8 CMS 76.5-81.5 CMS NA NA NA
Cricket Ball Through 50 Meter 20 Meter
Long Jump 13 Feet 08 Feet
Chining Up 05 Times NA
Running 5 KM in 30 Minutes 200 Meter in 40 Second
Dand Baithak 40 Times in 02 Min 30 Second, 50 Times in 60 Second NA
Skipping NA 60 Times in 01 Minutes
Shuttle Race NA 25×4 Meter in 29 Second
For Post Wise / More PET Eligibility Details Must Read the Notification

 

UKPSC SI Recruitment 2024: महत्वपूर्ण निर्देश

  • आवेदन के प्रारम्भिक चरण में ऑनलाईन आवेदन पत्र की प्रिंटआउट प्रति अथवा किसी भी प्रकार का प्रमाण-पत्र आयोग कार्यालय में जमा / प्रेषित नहीं किया जाना है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट, भविष्य में आयोग से किये जाने वाले पत्राचार व अन्य आवश्यक प्रयोग / साक्ष्य हेतु अपने पास सुरक्षित रखें।
  • प्रश्नगत पद हेतु अभ्यर्थी केवल एक जिले से आवेदन पत्र भरेगा। एक से अधिक जिलों में आवेदन करने पर अभ्यर्थी के समस्त आवेदन पत्र निरस्त कर दिये जायेंगे। आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाले प्रमाण पत्र जालसाजी (फर्जी) पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
  • प्रश्नगत पद हेतु शारीरिक मानक परीक्षा एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा (अर्हकारी प्रकृति) में सफल अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी। तदुपरांत लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में सम्मिलित अभ्यर्थियों को उनके मैरिट के आधार पर श्रेणी/उपश्रेणीवार अंतिम चयन हेतु विचारित किया जायेगा। UKPSC SI Recruitment 2024
  • प्रश्नगत पद हेतु निर्धारित परीक्षा योजना / पाठ्यक्रम के अनुसार लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन किया जाएगा।
  • आयोग द्वारा मांगे जाने पर अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों की पुष्टि हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट के साथ अनिवार्य अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य होगा, अन्यथा की स्थिति में अभ्यर्थन निरस्त माना जायेगा।
  • विज्ञापन में उल्लिखित शर्तानुसार यदि ऑनलाईन आवेदन-पत्र में अभ्यर्थी के दावे तथा प्रमाण-पत्रों में भिन्नता अथवा कमी पायी जाती है, तो अभ्यर्थी को प्रश्नगत पद हेतु अनर्ह घोषित कर दिया जाएगा। UKPSC SI Recruitment 2024
  • लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में अर्ह अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन पत्र में किए गए दावे से सम्बन्धित अभिलेखों यथा-शैक्षणिक, आरक्षण आदि का आयोग द्वारा सत्यापन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया विनियमावली-2022 के भाग-नौ तथा ऑनलाईन आवेदन-पत्र एवं अभिलेखों की सन्निरीक्षा हेतु मार्गदर्शिका 2022 में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार किया जायेगा। उपरोक्त के सम्बन्ध में अभ्यर्थियों को दैनिक समाचार पत्रों एवं आयोग की वेबसाईट के माध्यम से पृथक से सूचित किया जाएगा।
  • अभ्यर्थियों को महत्वपूर्ण सूचनायें ई-मेल या एस०एम०एस० के माध्यम से प्रेषित की जायेगी। इसलिए अभ्यर्थी स्वयं का मोबाईल नम्बर व ई-मेल आई० डी० ही आवेदन पत्र में भरें।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करने हेतु अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, बल्कि उससे पूर्व ही अपना ऑनलाईन आवेदन करना सुनिश्चित करें।

 

UKPSC SI Recruitment 2024 Related Important Links

Apply Online

Click Here

Download Re Open Notice

Click Here

Download Notification

Click Here

Download Syllabus

Click Here

Official Website

Click Here

 

2 thoughts on “UKPSC SI Recruitment 2024”

  1. Pingback: Airforce Agniveer Admit Card - APNA CYBER CAFE 2024

  2. Pingback: NVS Non Teaching Recruitment 2024 - APNA CYBER CAFE

Comments are closed.

Scroll to Top