Bihar STET Mock Test

About This Post: Bihar STET Mock Test. The Bihar Special State Eligibility Test (BSSTET) 2023 Notification has been made public by the Bihar School Examination Board (BSEB). The admit card for the BSEB Special STET Paper I and II Exam 2023 can be downloaded by any candidate. Read the advertisement carefully before applying for information on recruitment eligibility, age restriction, post-by-post eligibility, selection process, syllabus, and other details.

 

Bihar STET Mock Test

Bihar Special School Teacher Eligibility Test Examination Notification

Important Dates

Application Fee

  • Application Start Date : 02/12/2023
  • Application Last Date : 27/12/2023
  • Pay Exam Fee Last Date: 27/12/2023
  • Dummy Admit Card Available : 29/12/2023 
  • Correction Last Date: 03/01/2024
  • Exam Date : 23-24 February 2024   
  • Admit Card Available : 16/02/2024 
  • Single Paper :
  • UR / BC / EWS : 960/-
  • SC / ST / PH : 760/-
  • Both Paper :
  •  UR / BC / EWS : 1440/-
  • SC / ST / PH : 1140/-
  • Pay the Exam Fee Through Online Mode Only : Debit Card / Credit Card / Net Banking

 

Bihar STET Mock Test

Eligibility Details

Post Name Eligibility Age Limit as on 01/08/2023

Paper 1 (Secondary) (Class 1-5)

Total Vacancy : 5543

  • 10+2 Intermediate with DELEd Special Education and CRR No OR
  • 10+2 Intermediate Urdu Degree OR Maulvi Degree  and Complete Other Eligibility Criteria OR
  • 10+2 Intermediate Bangla Degree and Complete Other Eligibility Criteria
  • For More Eligibility Details Read the Notification.
  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 37 Years for Male
  • Maximum Age : 40 Years for Female
  • Age Relaxation Extra as per Bihar Board BSEB Special School TET Exam 2023 Rules.

Paper 2 (Senior Secondary) (Class 6-8)

Total Vacancy : 1745

  • Bachelor Degree with 50% Marks B.Ed Special and CRR no. OR B.Ed and Special BEd Certificate / Diploma and CRR No
  • For More Eligibility Details Read the Notification.

 

Bihar STET Mock Test

बिहार विशेष विद्यालय शिक्षक पात्रता परीक्षा बीएसएसटीईटी 2023 ऑनलाइन फॉर्म: आवश्यक दस्तावेज़

  1. सफेद या हल्के बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज फोटो
  2. अभ्यर्थी के हस्ताक्षर स्कैन कॉपी

Scan Copy Required : Bihar STET Mock Test

  1. कक्षा 10वीं मैट्रिक परीक्षा की मार्कशीट और जन्मतिथि के लिए प्रमाण पत्र
  2. इंटरमीडिएट कक्षा 12वीं प्रमाणपत्र और मार्कशीट
  3. बैचलर डिग्री प्रमाणपत्र और मार्कशीट
  4. मास्टर डिग्री प्रमाणपत्र और मार्कशीट
  5. विशेष DELED / B.Ed परीक्षा की मार्कशीट और प्रमाणपत्र
  6. अन्य शैक्षणिक योग्यता (यदि उपलब्ध हो)
  7. श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)
  8. निवास प्रमाणपत्र (यदि आवश्यक हो)

 

Bihar STET Mock Test Related Important Links

Download Admit Card

Click Here

Online Practice Test (MOCK TEST)

Click Here

Download Dummy Admit Card / Modify Form

Click Here

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

नोटः-

  • भारतीय पुनर्वास परिषद के द्वारा अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2023 के लिए उक्त अर्हता को इस शर्त के साथ शिथिल रखा जायेगा कि संबंधित उम्मीदवार विशेष विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति प्राप्त करने में सफल हाने के उपरांत उक्त प्रशिक्षणचर्या के निर्धारण की स्थिति में इसे प्रशिक्षणचर्या प्रारंभ होने की तिथि से 02 वर्ष के अन्दर पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षणचर्या को पूर्ण करने हेतु यथा आवश्यक (अधिकतम 06 माह तक) सवैतनिक अवकाश मान्य होगा। Bihar STET Mock Test.
  •  बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा, 2023 में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति/अत्यंत पिछड़ा वर्ग / पिछड़ा वर्ग एवं दिव्यांग के अभ्यर्थियों को शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक योग्यता के न्यूनतम निर्धारित अर्हतांक में 05 प्रतिशत की छूट देय होगी।
  • इस मार्गदर्शिका में वर्णित कोई प्रावधान भारतीय पुनर्वास परिषद् के प्रावधान के अनुकूल नहीं होने की स्थिति में भारतीय पुनर्वास परिषद् के अनुरूप स्वतः संशोधित समझा जायेगा।

नॉर्मलाइजेशन (Normalization): Bihar STET Mock Test

  • (क) Computer Based Test (CBT) विधि से आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षाएँ, जिनमें अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा होती है, का आयोजन एक से अधिक पालियों (Sitting)/तिथियों (Dates) में किया जाता है। ऐसी परीक्षाओं में सामान्यता अलग-अलग पालियों में प्रश्न पत्रों के अलग-अलग कठिनाई स्तर होने के कारण इन परीक्षाओं का परीक्षाफल तैयार करने के पूर्व Normalization की विधि अपनाई जाती है, ताकि किसी विशेष पाली के अभ्यर्थियों को कोई लाभ या हानि नहीं हो। इसलिए इस परीक्षा में भी Normalization विधि अपनाकर परीक्षाफल प्रकाशित किया जायेगा।
  • (ख) Normalization की प्रक्रिया के उपरान्त अभ्यर्थी का जो भी Normalized Score होगा, वही अभ्यर्थी का प्राप्तांक होगा। अभ्यर्थियों की उत्तीर्णता अथवा अनुत्तीर्णता का निर्धारण इसी प्राप्तांक (Normalised Score) के आधार पर कंडिका संख्या-4 में दिए गए उत्तीर्णांक प्रतिशत के अनुसार होगा, न कि Raw Score (Ray Score = सही प्रश्नोत्तर के आधार पर प्राप्त अंक) के आधार पर।
  • (ग) उदाहरणस्वरूप; किसी सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी का 150 अंकों की परीक्षा में Raw Score 76 है तथा Normalization प्रक्रिया के उपरान्त उसका Normalized Score 74.90 आता है तो निर्धारित उत्तीर्णांक (150 का 50% = 75) प्राप्त नहीं करने के कारण अभ्यर्थी का रिजल्ट अनुत्तीर्ण घोषित होगा।
  • (घ) यद्यपि कि परीक्षा में गलत उत्तर हेतु निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, किन्तु Normalization की प्रक्रिया में अपेक्षाकृत अधिक प्रश्नों के गलत उत्तर दिए जाने की स्थिति में Normalization Score में ऋणात्मक प्रभाव आ सकता है। Bihar STET Mock Test.
  • प्रवेश परीक्षा की अवधि : Computer Based Test (CBT) विधि से आयोजित बिहार विशेष अध्यापक पात्रता परीक्षा (BSSTET), 2023 की अवधि 150 मिनट (2:30 घंटा) की होगी।

 

Scroll to Top