RSMSSB Stenographer Syllabus

About This Post : RSMSSB Stenographer Syllabus 2024 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आरएसएसबी/आरएसएमएसएसबी ने स्टेनोग्राफर/पर्सनल असिस्टेंट का विज्ञापन जारी किया है। ग्रेड-II संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा vacancy 2024 में जो उम्मीदवार रिक्ति के लिए इच्छुक हैं, वे 29/02/2024 से 29/03/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान स्टेनो (Stenographer) और पीए (P.A) भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन पढ़ें और फिर आवेदन करें।

 

RSMSSB Stenographer Syllabus
RSMSSB Advt No. : 07/2024 :  Short Details of Notification
Important Dates
Application Fee
  • Application Start Date  : 29/02/2024
  • Apply Online Last Date : 29/03/2024
  • Last Date Complete Form : 29/03/2024
  • Exam Date : As per Schedule
  • Admit Card Available : Before Exam
  • Gen/ OBC : 600/-
  • OBC NCL : 400/-
  • SC / ST : 400/-
  • Correction Charge : 300/-
  • This fee is for one time registration, now after paying the OTR fee once, the candidate will not have to pay the application fee again and again.
  • Pay the Exam Fee Through Emitra CSC Center, Debit Card, Credit Card, Net Banking.

RSMSSB Stenographer Syllabus

RSMSSB Stenographer Syllabus
Vacancy Details Total : 474 Post
Post Name
Area
Total
Eligibility
Age Limit as on 01/01/2025
Stenographer Non TSP 194
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
  • O Level Exam Passed OR COPA / DPCS OR Degree / Diploma in Computer Science OR 10+2 with Computer As a Subject OR Polytechnic Diploma in Computer Science and Engineering OR RSCIT OR Equivalent Course.
  • More Details Read the Notification.
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 40 Years
  • Age Relaxation Extra as per RSSB Stenographer /Personal Asst. Gr-II Joint Direct Recruitment Exam-2024 Recruitment Rules.
TSP 0
Personal Assistant Grade II Non TSP 257
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
  • O Level Exam Passed OR COPA / DPCS OR Degree / Diploma in Computer Science OR 10+2 with Computer As a Subject OR Polytechnic Diploma in Computer Science and Engineering OR RSCIT OR Equivalent Course.
  • More Details Read the Notification.
TSP 23

RSMSSB Stenographer Syllabus

RSMSSB Stenographer Syllabus
पाठ्यक्रम (Syllabus)
पेपर – I
(सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और राजस्थान का सामान्य ज्ञान)

सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)

  1. राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे समसामयिक घटनाएँ एवं तथ्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख संगठन एवं संस्थाएँ।
  2. भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन, भारत की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन, वन्यजीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्रमुख उद्योग एवं आर्थिक विकास।
  3. तत्त्व, यौगिक एवं मिश्रण (Elements, compounds and mixtures)
  4. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes);
  5. धातु एवं अधातु (Metals and non-metals) अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, base and salts), ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching powder), खाने का सोडा (Baking powder). प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of paris),
  6. साबुन एवं अपमार्जक(Soaps and detergents) प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws); लेंस के प्रकार (Types of lenses), मानव आँख (Huma neye)
  7. विद्युत धारा (Electric current), ओम का नियम (Ohm’s law), विद्युत विभव (Electric potential), विद्युत धारा का तापीय प्रभाव (Heating effect of electric current), विद्युत मोटर (Electric Motor)
  8. मानव मस्तिष्क (मानव मस्तिष्क) हार्मोन (हार्मोन), मानव रोग कारण एवं रोकथाम (मानव रोग-कारण और इलाज)
  9. जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals and plants)
  10. बायो मास (Bio mass) ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत (Sources of energy), पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem) मेोल के आनुवशिरा
  11. के नियम (Mendal’s law of inheritance) गुणसूत्र (Chromosomes)

राजस्थान का सामान्य ज्ञान

  1. राजस्थान का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन राजस्थान की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन-खनिज, वन, जल, पशु, जीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण।RSMSSB Stenographer Syllabus
  2. राजस्थान में कृषि एवं सामाजिक-आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ लघु उद्योग, हस्तशिल्प, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आर्थिक-सामाजिक योजनाएँ एवं कार्यकम, प्रमुख उद्योग, ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत, राजस्थान की जनसंख्या (2011), पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।RSMSSB Stenographer Syllabus
  3. राजस्थान का इतिहास प्राचीन सभ्यताएँ, मध्यकालीन राजस्थान के उज्ज्वल पक्ष, राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ, 1857 एवं राजस्थान, किसान एवं जनजाति आन्दोलन, प्रजामण्डल आन्दोलन, एकीकृत राजस्थान, महिलाओं की राजनीतिक चेतना के विकास में भूमिका।RSMSSB Stenographer Syllabus
  4. राजस्थान की संस्कृति एवं विरासत राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल, लोक साहित्य, लोक कला, लोक नाट्य, लोक देवी-देवता, लोक संगीत, लोक वाद्य, लोक नृत्य, मेले, त्योहार, रीति-रिवाज, आभूषण, मध्यकालीन राजस्थान में जल संसाधन, राजस्थान के प्रमुख किले, मन्दिर एवं हवेलियाँ, सन्त एवं सूफी सन्त, राजस्थान की चित्र शैलियों, पर्यटन, विरासत संरक्षण के उपाय।

प्रश्न पत्रों का पैटर्न:

  • वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्न पत्र
  • अधिकतम अंक: 100
  • प्रश्नों की संख्या: 150
  • पेपर की अवधि: तीन घंटे
  • सभी प्रश्नों पर समान अंक हैं।
  • कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
RSMSSB Stenographer Syllabus
पेपर – II (सामान्य हिंदी और अंग्रेजी)

सामान्य हिन्दी : –

  1. सन्धि और संधि विच्छेद ।
  2. समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह ।‬‎
  3. उपसर्ग एवं प्रत्यय ।
  4. विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द।
  5. विराम चिन्ह।
  6. ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण।
  7. पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)।
  8. शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण) ।
  9. वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण) ।
  10. मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ ।
  11. पत्र एवं उसके प्रकार कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।

GENERAL ENGLISH : –

  1. Use of Articles and Determiners.
  2. Tenses/Sequence of Tenses.
  3. Voice: Active and Passive.
  4. Narration: Direct and Indirect.
  5. Use of Prepositions.
  6. Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
  7. Synonyms and Antonyms.
  8. Comprehension of a given passage.
  9. Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  10. Letter writing: Official, Demi Official, Circulars and Notices.
  11. Note: Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter.

Pattern of Question Paper:

  • Objective Type Question Paper.
  • Maximum Marks: 100
  • Number of Question: 150 (75 Question General Hindi & 75 Question General English)
  • Duration of Paper: Three Hours.
  • All Questions carry equal marks.
  • There will be No Negative Marking.

RSMSSB Stenographer Syllabus

RSMSSB Stenographer Syllabus
RSMSSB Stenographer Syllabus Related Important Links
Apply Online

Click Here

Download Syllabus

Click Here

Download Notification
Click Here
Official Website
Click Here

अभ्यर्थियों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश :-

  • शासन सचिवालय के लिये राज्य सरकार के अधीनस्थ विभागों/कार्यालयों के लिये निजी सहायक ग्रेड ॥ के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को उक्त विभागों का आवंटन वरियता सह प्राथमिकता (Merit cum Priority) के आधार पर किया जावेगा। अतः ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी जिन विभागों में पदस्थापन चाहते हैं उन विभागों का प्राथमिकता रूम पद कोड संख्या के अनुसार अवश्य भरें। अन्यथा उनको विभागों का आवंटन बोर्ड द्वारा अपने स्तर पर वरियता के आधार पर कोड संख्या के अनुसार किया जायेगा। प्रशासनिक सुधार विभाग को उनकी अर्थना में वर्णित रिक्त पदों के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थी बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाये जायेगें। प्रशासनिक सुधार विभाग के लिये चयनित अभ्यर्थियों को विभागों का आवंटन प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा किया जायेगा।
  • Online Application Form में समस्त वांछित सूचना अवश्य अंकित करे। ऑनलाईन आवेदन भरने से पूर्व बोर्ड की वेबसाईट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति (Notification) को ध्यानपूर्वक पढ लें तथा इसमें दिये गए निर्देशों (Instructions) को ध्यान में रखते हुए आवेदन भरें। कोई सूचना गलत/अनुचित/अपूर्ण भरने पर आवेदक का आवेदन पत्र रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश से वंचित कर दिया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक की होगी तथा गलत सूचना या अपूर्ण आवेदन के सुधार हेतु किसी प्रकार के पत्राचार को स्वीकार नही किया जाएगा। RSMSSB Stenographer Syllabus.

apnacybercafe.com

2 thoughts on “RSMSSB Stenographer Syllabus”

  1. Pingback: NTA CUET PG Admit Card - APNA CYBER CAFE 2024

  2. Pingback: Patna High Court - APNA CYBER CAFE 2024

Comments are closed.

Scroll to Top