About This Post: Bihar Deled Admit card. Bihar School Examination Board BSEB बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB ने DELED संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 प्रवेश अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस बिहार DELED 2024-2026 प्रवेश परीक्षा परीक्षा में रुचि रखते हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पात्रता, पाठ्यक्रम विवरण जानकारी, आवश्यक दस्तावेज़, आयु सीमा, आवेदन कैसे करें एवं अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
Bihar Deled Admit card
Bihar DELED Joint Entrance Test 2024 : Short Details of Notification
|
Important Dates
|
Application Fee
|
- Application Start Date : 02/02/2024
- Registration Last Date: 15/02/2024 upto 06:00 PM Only
- Fee Deposit Last Date : 15/02/2024
- Exam Date : 30/03/2024 to 28/04/2024
- Admit Card Available : 23/03/2024
|
- Gen/ OBC / EWS: 960/-
- SC / ST : 760/-
- Pay the Examination Fee Through E Challan or Debit Card / Credit Card / Net Banking, SBI I Collect Fee Mode
|
Bihar Deled Admit card
Bihar BSEB DELED (BTC) Exam 2024 : Admission Details
|
Course Name |
Eligibility |
Age Limit as on 01/01/2024
|
Bihar DELEd (2 Year BTC) |
- +2 Senior Secondary with at Least 50% Minimum Marks.
- For SC / ST Candidates : 45%.
- More Details Read the Notification.
|
- Minimum Age : 17 Years
- Maximum Age : NA Years
- Age Relaxation As per Bihar Joint Entrance Exam DELED 2024.
|
Bihar Deled Admit card
प्रशिक्षण संस्थानों में नामांकन हेतु शैक्षणिक योग्यता:-
- उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र हैं।
- नामांकन हेतु सभी आरक्षित कोटि / निःशक्त उम्मीदवारों के लिए अर्हता अंकों में 5% की छूट होगी। Bihar Deled Admit card
- 50 प्रतिशत अंकों के साथ मौलवी की परीक्षा पास करने वाले उर्दू अभ्यर्थी डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन के पात्र होंगे।
- डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन लेने हेतु आयोजित होने वाली परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वैसे अभ्यर्थी मैं आवेदन जमा कर सकेंगे जो वर्ष, 2024 की उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष की वार्षिक परीक्षा, 2024 में सम्मिलित होंगे, लेकिन डी०एल०एड० पाठ्यक्रम में नामांकन उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष की परीक्षा में 50 प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 05 प्रतिशत की छूट) अंक पाकर उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी का होगा।
- निदेशक, शोध एवं प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-12/विविध-11/2016 (अंश)-715 दिनांक 13.12.2022 के आलोक में वैसे अभ्यर्थी जो शास्त्री, पॉलिटेक्निक, आई.टी.आई. या अन्य प्रकार की योग्यता रखते है, वे डी०एल०एड० कोर्स में नामाकन के पात्र नहीं होंगे। लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने 10+2 में वोकेशनल कोर्स के अन्तर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इण्टर 10+2 अथवा फौकानिया के बाद इण्टर, 10+2 की योग्यता हासिल की है वे डी०एल०एड० कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे।
|
Bihar Deled Admit card: Important Notice
- यह आवश्यक है कि Online परीक्षा आवेदन पत्र स्वयं के द्वारा भरा जाए। किसी आवेदक का अपूर्ण रूप से भरा हुआ या दूसरे के द्वारा भराया गया अथवा एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर आवेदन पत्र अस्वीकृत / रद्द कर दिया जायेगा।
- ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में आवेदक द्वारा भरे गये विवरण गलत पाये जाने पर उनके आवेदन पत्र को अस्वीकृत करते हुए उनका परीक्षाफल रद्द कर दिया जायेगा।
- केवल घोषणा पत्र एवं आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर के लिए अंग्रेजी के बड़े अक्षरों (CAPITAL LETTER) का प्रयोग वर्जित है।
- उक्त परीक्षा से संबंद्ध किसी प्रकार के विवाद का मामला केवल उच्च न्यायालय, पटना के क्षेत्राधिकार में होगा। Bihar Deled Admit card
- इस परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, सूचना के अधिकार अधिनियम-2005 के अंतर्गत परीक्षाफल प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों तक ही प्राप्त किया जा सकेगा। Bihar Deled Admit card
|
Bihar Deled Admit card Related Important Links |
Download Admit Card
|
|
Apply Online
|
|
Download Notification
|
|
Official Website
|
|
Note:- यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को अभ्यर्थी भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेंगे एवं इसकी गोपनीयता बनाये रखेंगे। इस यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड को समिति कार्यालय में कदापि न भेजे। इस यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार के त्रुटिपूर्ण विवरण ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि के बाद अपलोडेड Dummy Admit Card को डाउनलोड कर समिति के उक्त वेबसाइट https://www.deledbihar.com पर जाकर सुधार कर सकेंगे। नोट: ऑनलाइन के अलावे किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।