E Kalyan Bihar

About This Post : E Kalyan Bihar. ई-कल्याण बिहार मुख्यमंत्री योजना–बिहार राज्य सरकार के द्वारा सभी प्रदेश वासियों हेतु सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिसका नाम E-Kalyan Bihar पोर्टल है। इस पोर्टल की सहायता से बिहार के नागरिक अब सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। यह बिहार सरकार के द्वारा एलॉन्च किया गया है जिसमे राज्य के आम जनता को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के प्रदान किया जायेगा।

E Kalyan Bihar: एक परिचय

मुख्यमंत्री योजना-: बिहार राज्य सरकार के द्वारा सभी प्रदेश वासियों हेतु सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है। जिसका नाम ई-कल्याण पोर्टल है। इस पोर्टल की सहायता से प्रदेश के नागरिक अब सभी सेवाओं का लाभ घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है। राज्य सरकार का ekalyan.bih.nic.in लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य, राज्य के नागरिको तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाना है । बिहार ई कल्याण के माध्यम से राज्य तथा केंद्र सरकार की सभी स्कीमों का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। E Kalyan Bihar

ekalyan.bih.nic.in के माध्यम से राज्य की सभी बालिकाएं स्कॉलरशिप लेने के लिए पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकती है। ई-कल्याण पोर्टल में विभिन्न ऑनलाइन सेवाओं को प्राप्त किया जा सकता है। राज्य के नागरिकों को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करने के लिए अलग-अलग पोर्टल में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। E Kalyan Bihar

आम जनता तक सभी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा यह एक महत्वपूर्ण पोर्टल लॉन्च किया गया है। ekalyan.bih.nic.in के अंतर्गत समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग ,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग(sc/st), पिछड़ा वर्ग(backward class) एवं अति पिछड़ा वर्ग(Extremely Backward Class) कल्याण विभाग,और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग(Department of Minority Affairs)से जुड़ी सभी सरकारी सेवाएं ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है। 

E Kalyan Bihar राज्य के लाभार्थी नागरिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु ई कल्याण बिहार पोर्टल को लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल की सहायता से अब लाभार्थी(Beneficiary) अनेक प्रकार की छात्रवृति एवं अन्य प्रकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

E Kalyan Bihar मुख्यमंत्री योजना से संबंधित आपके मन में बहुत सारे सवाल होंगे कि यह क्या है, क्यूँ है, इससे क्या फायदा होने वाला है और आपके सारे सवालों के जवाब इस Article  में हम देने वाले हैं-

 

E-Kalyan Bihar पोर्टल क्या है:

E-Kalyan Bihar एक प्रकार का पोर्टल है जिसे बिहार की राज्य सरकार द्वार शुरु किया गया है। इस पोर्टल की मदद से प्रदेश के सभी नागरिक बिहार सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

पोर्टल को शुरु करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

E Kalyan Bihar को शुरु करने हेतु सरकार का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर एक ही जगह उपलब्ध करवाना है, जिससे नागरिक आसानी से बिना किसी असुविधा के राज्य एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पोर्टल पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे, इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

E-Kalyan Bihar मुख्यमंत्री योजना क्या है ?

यह राज्य सरकार के द्वारा एक पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसमे राज्य के आम लोगो को सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के प्रदान किया जायेगा।

E-Kalyan Bihar : मुख्यमंत्री योजना के माध्यम से राज्य के नागरिको को क्या सुविधाएं प्राप्त होगी ?

राज्य के नागरिको को ई-कल्याण बिहार के माध्यम से राज्य के सभी विभागों से जुड़ी सेवाओं का लाभ अब ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे बस कुछ ही click पर प्राप्त होगा।

E-Kalyan Bihar Portal पर राज्य के कितने विभागों को शामिल किया गया है ?

बिहार राज्य के E-Kalyan Portal पर कम से कम 12 से अधिक विभागों को शामिल किया गया है जिसमे राज्य के नागरिक इसी पोर्टल के अंतर्गत सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है।

E-Kalyan Bihar पोर्टल में शिक्षा विभाग से संबंधी कौन-कौन से योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है ?
शिक्षा विभाग से संबंधी विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ ई कल्याण पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त किया जा सकता है जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना , मुख्यमंत्री मेधावृति योजना ,मुख्यमंत्री कन्या उथान योजना ,मुख्यमंत्री विद्यार्थी सहायता योजना आदि हैं।

राज्य की बालिकाओं को ई कल्याण पोर्टल के अंतर्गत कौन सी सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान किया जायेगा ?

मुख्य मंत्री कन्या उत्थान योजना और अन्य सभी प्रकार की सरकारी स्कॉलरशिप सेवाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। E Kalyan Bihar

E-Kalyan Bihar पोर्टल में आवेदन के लिए आवेदक को किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता है ?

E-Kalyan Bihar पोर्टल पर आवेदन के लिए आवेदक के पास उनका निम्न दस्ताबेज होना चाहिए :

  • आधार कार्ड(Aadhar Card)
  • परिवार का वार्षिक आय प्रमाण पत्र(Income Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र(Caste Certificate)
  • 10th अंक प्रमाण पत्र(Board Certificate)
  • 12th अंक प्रमाण पत्र(12th Grade Certificate)
  • निवास स्थान प्रमाण पत्र(Domicile Certificate)
  • बैंक खाता विवरण(Bank Account Details)
  • मोबाइल नंबर(Mobile Number)
  • पासपोर्ट साइज फोटो(Passport Size Photograph) आदि दस्तावेज होने आवश्यक है।

E-Kalyan Bihar पोर्टल के अंतर्गत राज्य के नागरिक कौन-कौन सी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है ?

राज्य स्तर में उपलब्ध उन सभी सरकारी योजनाओं का लाभ राज्य के नागरिक प्राप्त कर सकते है जो अन्य समुदाय और विभिन्न प्रकार के विभागों से संबंधित है पोर्टल में सभी सरकारी योजनाओं को सम्मिलित किया गया है जिसका पूरा लाभ नागरिक इस पोर्टल के अंतर्गत प्राप्त कर सकते है। E Kalyan Bihar

E-Kalyan Bihar Related Important Links

For Student Registration(Link-1) Click Here
For Student Registration(Link-2) Click Here

University Official Login

(Link-3)

Click Here
For Contact/Mail Click Here
Official Website Click Here

पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या हो तो इसके लिए क्या करना होगा ?

  • पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या समस्या के लिए आप इस Portal के हेल्पलाइन नंबर +91-8292825106 पर संपर्क कर सकते हैं। E Kalyan Bihar
  • ई-कल्याण पोर्टल बिहार से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करने के लिए नागरिक नीचे दिए गए कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करके अपनी समस्या के समाधान को प्राप्त कर सकते है। E Kalyan Bihar
  • contact number:+91-8292825106
    IP Phone (For NIC) –23323
    ईमेल आईडी-dbtbiharapp@gmail.com

apnacybercafe.com

1 thought on “E Kalyan Bihar”

  1. Pingback: RTPS online - APNA CYBER CAFE 2024

Comments are closed.

Scroll to Top