Jharkhand Police

About This Post: Jharkhand police. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 4919 पदों के लिए झारखंड पुलिस कांस्टेबल प्रतियोगी परीक्षा जेसीसीई 2023 भर्ती विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार इस जेएसएससी झारखंड कांस्टेबल (सिपाही) भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे 22 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

 

Jharkhand Police
JSSC JCCE-2023 Advt No. : 17/2023 : Short Details of Notification
Important Dates
Application Fee
  • Application Start Date : 22/01/2024
  • Apply Online Last Date : 21/02/2024
  • Pay Exam Fee Last Date : 23/02/2024
  • Upload Photo / Sign Last Date : 25/02/2024
  • Correction Date : 26-28 February 2024
  • Exam Date : As per Schedule
  • Admit Card Available : Before Exam
  • Gene/ OBC / EWS : 100/-
  • SC / ST : 50/-
  • Pay the Examination Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Fee Mode Only

 

Jharkhand Police
Jharkhand Constable JCCE 2023 Vacancy Details Total 4919 Post
Post Name
Total Post
Eligibility
Age Limit as on 01/08/2023
Jharkhand Constable

Regular : 3799

Backlog : 1120

  • Class 10th Matric Exam in Any Recognized Board in India.
  • Height : Male 160 CMS, Female 148
  • Chest Male Only : 81 CMS
  • Running :  Male 10 KM in 60 Min, Female : 05 KM in 30 Minutes
  • More Eligibility Details Read the Notification
  • Minimum Age : 18 Years.
  • Maximum Age : 25 Years.
  • Age Relaxation Extra as per JSSC Constable Competitive Examination-2023 (Regular & Backlog) JCCE 2023 Recruitment Rules.

 

Jharkhand Police
Jharkhand Constable JCCE 2023 :  District Wise Vacancy Details
District Regular Backlog
Ranchi 76
Khunti 86 27
Simdega 103
Gumla 12 51
Hazaribagh 212 146
Koderma 42 17
Chatra 50 127
Giridih 452
Ramgarh 200
Bokaro 136
Dhanbad 337
Palamu 44 148
Latehar 112 50
Dumka 164
Jamtada 52
Devghar 343
Godda 46
Sahebganj 131
Pachimi Singhbhoom 322 288
Saraikela Kharsawan 305
JAPTC 10
RAIL DNB 244 43
JWFS 14 20
CTC 52 20
Rail JSR 254 1
Lohardaga 123
Gadva 4
Pakudh 49
JPA 06

 

ऑनलाईन (Online) आवेदन को भरने के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देशः-

  • आवेदन पत्र को भरने के पूर्व अभ्यर्थी विज्ञापन एवं विवरणिका को डाउनलोड कर लें तथा विवरणिका की शर्तों के अनुसार आवेदन पत्र में सूचना अंकित करें।
  • विवरणिका को ध्यानपूर्वक पढ़कर आवेदन भरने के पूर्व अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि जो प्रमाण पत्र आवेदन हेतु आवश्यक हैं वह उनके पास उपलब्ध हैं। Jharkhand Police
  • आवेदन भरने के पूर्व अपने फोटो एवं पूर्ण हस्ताक्षर की Scanned प्रति भी अपने साथ रखें।
  • सभी प्रमाण पत्रों को ध्यानपूर्वक देख लें कि इन सभी में उनका नाम, पिता का नाम एवं अन्य विवरण सही है अन्यथा आवेदन भरने के पूर्व उसे ठीक करा लें।
  • आवेदक अपने नाम की वर्त्तनी (spelling) वही लिखेंगे जो मैट्रिक /10वीं के सर्टिफिकेट/अंक पत्र में अंकित है। मैट्रिक / 10वीं के सर्टिफिकेट / अंक पत्र में अकिल नाम और आवेदन पत्र में भरे गये नाम की वर्त्तनी (spelling) में अंतर नहीं होना चाहिये। आवेदन में नाम से संबंधित सूचना में नाम के आगे श्री / मिस्टर / श्रीमान् आदि शब्दों का व्यवहार नहीं किया जाय।
  • आवेदक अपने आवेदन पत्र के यथा निर्धारित स्थान पर वही जन्म तिथि यथा- तिथि महीना और वर्ष दर्ज करेंगे जो उनके मैट्रिक सर्टिफिकेट/अंक पत्र में अंकित है।

 

Online आवेदन पत्र को भरना एवं समर्पित (Submit) करनाः-

  • ऑनलाईन आवेदन को भरने के लिए दिए गये दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करें। आवेदन पत्र में दी गई सूचनाओं से संबंधित सभी प्रमाण पत्र सामने रखें एवं पूर्ण संतुष्ट होने के पश्चात ही आवेदन पत्र को जमा (Submit) करें।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए सर्वप्रथम आयोग के वेवसाईट www.jssc.nic.in पर जाएँ एवं Online Application for JCCE-2023 को Click करें तत्पश्चात अपना पंजीकरण (Registration) करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपके मोबाईल फोन एवं ईमेल पर पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड आ जायेगा। पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड को नोटकर सुरक्षित रखें क्योंकि भविष्य में लॉगईन करने के लिए इन दोनों की आवश्यकता होगी।
  • पंजीकरण संख्या एवं पासवर्ड प्राप्त होते ही पुनः लॉग ईन कर अपने बारे में विस्तृत सूचना अंकित करें । आवेदन के प्रत्येक पृष्ठ को Save and Continue करने के पश्चात् अगले पृष्ठ की सूचना भरा जाना आवश्यक है। जिस तिथि को आप यह कार्य पूरा कर लेते हैं उसकी अगली तिथि को 12:00 बजे मध्याहन के पश्चात् पुनः लॉगईन करें एवं परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें। Jharkhand Police
  • परीक्षा शुल्क भुगतान करने के एक दिन के बाद पुनः लॉगईन कर परीक्षा शुल्क भुगतान का विवरण तथा अपना स्कैन किया हुआ (Scanned) फोटो एवं पूर्ण हस्ताक्षर अपलोड कर दें। यदि आप अपने अपलोड किये गये फोटो एवं हस्ताक्षर से संतुष्ट हैं तो आवेदन पत्र को समर्पित (Submit) कर आवेदन पत्र का प्रिंटआउट ले लें तथा इसे भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रखें। Jharkhand Police
  • आवेदन पत्र समर्पित करने के पूर्व यह अवश्य देख लें कि दी गई जानकारी सत्य है अन्यथा गलत घोषणा पत्र देने हेतु अभ्यर्थिता रद्द करने एवं अन्य कार्रवाई करने पर आयोग निर्णय लेगा। Jharkhand Police
  • ऑनलाईन आवेदन में दर्ज सूचनाओं से सम्बन्धित प्रमाण पत्रों के मूल प्रति की जाँच प्रमाण पत्र जाँच कार्यक्रम में की जायेगी। इस अवसर पर सभी प्रमाण पत्रों के साथ अभ्यर्थी की उपस्थिति अनिवार्य होगी। इसका अनुपालन नहीं होने की स्थिति में आवेदक की अभ्यर्थिता रद्द समझी जायेगी। ऑनलाईन आवेदन में किये गये दावे के समर्थन में वांछित प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में लाभ देय नहीं होगा / अभ्यर्थिता रद्द समझी जाएगी। आरक्षण / अन्य लाभ देय नहीं होगा, अभ्यर्थिता रद्द समझी जाएगी। Jharkhand Police
  • एक अभ्यर्थी द्वारा एक से अधिक ऑनलाईन आवेदन समर्पित किये जाने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा अद्यतन अंतिम समर्पित किये गये आवेदन को वैध माना जायेगा तथा पूर्व में समर्पित सभी आवेदनों को रद्द कर दिया जायेगा तथा सम्बन्धित रद्द आवेदनों का परीक्षा शुल्क अप्रतिदेय होगा। 

 

Jharkhand Police Related Important Links
For Correction / Edit Form
Click Here
Apply Online
Click Here
Download Date Change Notice
Click Here
Download Notification
Click Here
Official Website
Click Here
apnacybercafe.com

2 thoughts on “Jharkhand Police”

  1. Pingback: SSS Selection Post xii - APNA CYBER CAFE 2024

  2. Pingback: BPSC Teacher Exam - APNA CYBER CAFE 2024

Comments are closed.

Scroll to Top