About This Post: JPSC. Jharkhand Public Service Commission झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा भर्ती 2024 जारी कर दी है। जो उम्मीदवार रिक्ति के साथ नामांकित हैं, वे प्रवेश पत्र / हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान, एडमिट कार्ड और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।
JPSCPre 2024 Advt No.-01/2024 : Short Details of Notification |
|
Important Dates |
Application Fee |
|
|
JPSC Vacancy Details Total : 342 Post |
|||
Post Name | Total Post | Eligibility |
Age Limit as on 01/08/2024 |
Combined Civil Services Exam 2023-24 | 342 |
|
|
JPSC : Post Wise Vacancy Details |
|||
Post Name | Total Post | Post Name | Total Post |
Deputy Collector | 207 | Police Sub-Inspector | 35 |
State Tax Officer | 56 | Jail Superintendent | 02 |
Jharkhand Education Service Category 2 | 10 | District Commander | 01 |
Assistant Essayist | 08 | Labor Officer | 14 |
Probation Officer | 06 | Inspector Product | 03 |
आवेदन पत्र भरने हेतु आवश्यक शर्त एवं निर्देश :-
(क) Jharkhand Public Service Commission के वेबसाइट www.jpsc.gov.in पर Online Application System के माध्यम से आवेदन स्वीकार किया जाएगा। (ख) Online आवेदन के साथ किसी तरह का प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करना है। (ग) आवेदक यह सुनिश्चित करेंगे की सभी वांछित प्रमाण-पत्र उनके पास आवेदन भरने हेतु विज्ञापन में निर्धारित अंतिम तिथि से बाद का नहीं होना चाहिए। (घ) प्रारंभिक परीक्षा हेतु अभ्यर्थी के द्वारा स्वयं ऑनलाईन आवेदन भरा जायेगा। इसमें किसी प्रकार की गलत सूचना दर्ज करने, सूचना छूट जाने या आंशिक सूचना दर्ज करने पर इसके लिए अभ्यर्थी स्वयं जवाबदेह होंगे। गलत या अर्धसत्य सूचना पाये जाने पर आपकी अभ्यर्थिता पर अंतिम रूप से निर्णय लेने का अधिकार आयोग के पास सुरक्षित रहेगा। (ड.) ऑनलाईन आवेदन में अंकित E-mail Id, Mobile Number तथा प्राप्त User Id एवं Password को सुरक्षित रखना आवेदक की जिम्मेवारी होगी। इसे वे अंतिम परीक्षाफल प्रकाशन तक सुरक्षित रखेंगे। अभ्यर्थी ऑनलाईन भरने के क्रम में अपने ही कार्यरत Mobile Number, E-mail Id अंकित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में किसी अन्य व्यक्ति का Mobile Number, E-mail Id अंकित नहीं करेंगे। (च) इन्टरनेट या बैंकिंग व्यवधान के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा। अतः अभ्यर्थी आखिरी समय का इंतजार नहीं करेंगे एवं उसके पूर्व ही सभी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे। (छ) ऑनलाईन भुगतान में किसी प्रकार का इन्टरनेट व्यवधान/गलत भुगतान/असफल भुगतान Unsuccessful Payment/ Transaction Status Failure के लिए आयोग उत्तरदायी नहीं होगा अभ्यर्थी को सुधार हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा। (ज) अभ्यर्थी अंतिम रूप से भरे गये ऑनलाईन आवेदन को Submit करने के बाद उसी समय पुनः Login कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध “Download Filled Application Section” से भरा हुआ आवेदन डाउनलोड कर उसकी दो प्रति निश्चित रूप से प्रिन्ट करेंगे। अभ्यर्थी अपने दावे से संबंधित सभी प्रमाण पत्र/कागजात, परीक्षा शुल्क भुगतान की बैंक रसीद की प्रति अवश्य सुरक्षित रखेंगे। आयोग द्वारा साक्षात्कार के समय या किसी भी समय मांगे जाने पर उम्मीदवार को उक्त अभिलेखों एवं सभी संबंधित प्रमाण-पत्र निश्चित रूप से प्रस्तुत करना होगा। (डा) आवेदन प्रपत्र में वर्णित सभी प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र, अंक पत्र साक्षात्कार के समय मूल रूप से प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उक्त निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की अर्हत्ता के संबंध में निर्णय लेने हेतु आयोग स्वतंत्र होगा। |
JPSC Related Important Links |
|
Download Admit Card |
Click Here |
Download Admit Card Notice |
Click Here |
Download Notification |
Click Here |
Official Website |
Click Here |
महत्वपूर्ण निर्देश :-
- अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन में आरक्षण कोटि से संबंधित किये गये दावे में, नियुक्ति की प्रक्रिया के बीच सुधार/बदलाव नहीं किया जा सकता है। JPSC
- अभ्यर्थी द्वारा अपने ऑनलाईन आवेदन में किये गये दावों के अनुसार सभी मूल प्रमाण पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि उनके अन्तर्वीक्षा (साक्षात्कार) हेतु अभिलेख सत्यापन के क्रम में प्रस्तुत करने की तिथि होगी।
Note :-
- The detailed syllabus of all above six papers including preliminary examination papers are separately available on JPSC’s website, www.jpsc.gov.in
- The Jharkhand Combined Civil Services Examination Rules, 2021, The Jharkhand Combined Civil Services Examination (1st Amendment) Rules, 2021 and The Jharkhand Combined Civil Services Examination (2nd Amendment) Rules, 2023 are available on website www.jpsc.gov.in The candidates are advised to go through these rules before applying for the examination.
Pingback: Bihar Deled Admit card - 2024