Medhasoft

About This Post: Medhasoft. मेधासॉफ्ट ई -लाभार्थी पोर्टल पर कोई भी सरकारी स्कूल अपने यहाँ के विद्यार्थियों की एंट्री ऑनलाइन खुद से या प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर के करा सकते हैं ! इसके लिए पासवर्ड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय या ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है! अधिक जानकारी के लिए मेधासॉफ्ट ई -लाभार्थी पोर्टल http://medhasoft.bih.nic.in/ हेल्पडेस्क या ईमेल medhasofthelp@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं ! विद्यार्थियों के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से केंद्रीयकृत प्रणाली द्वारा भेजने की योजना है !

  • छात्र या उसके परिवार के किसी एक सदस्य का मोबाइल नंबर की अनुमति है | स्कूल के प्रिंसिपल मोबाइल नंबर का उपयोग स्टूडेंट के लिए नहीं किया जाना चाहिए | Medhasoft

  • केवल सरकारी स्कूल तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल के छात्र/छात्रा के डिटेल्स की एंट्री की ही अनुमति है | निजी अ-सहायताप्राप्त स्कूल के छात्र/छात्रा के डिटेल्स की एंट्री की अनुमति नहीं है |

Matric 2023 Students के लिए Important Notice :-

  1. सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने भी अपना फॉर्म FINALIZE नहीं किया हैं , वो अपना फॉर्म 10 /03 /2024 से पहले FINALIZE कर ले अन्यथा उसके बाद FINALIZE का प्रोसेस बंद कर दिया जायेगा ।
  2. सभी छात्रओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा।
  3. बैंक खता को आधार से सीड कराने के बाद न्यूनतम 15 दिन तक इंतजार करे आपका अकाउंट स्टेटस जल्द अपडेट किया जायेगा
  • पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है |
  • अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के बाद अपने द्वारा दिए गए विवरण को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें | Medhasoft
  • छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे अपने विवरण को जाँच लें क्योंकि भुगतान प्रक्रिया शुरू हो हो जाने के बाद कुछ भी बदला नहीं जा सकता है और किसी भी गलत भुगतान के मामले में सभी जिम्मेदारियां लाभार्थियों की होंगी। जांच के लिए लिंक: यहाँ Click करें | किसी भी समस्या के मामले में हमें [mkuymatric2022@gmail.com]पर मेल करें| Medhasoft
  • यूजर आईडी और पासवर्ड जाने के बाद 7 दिन के अंदर फॉर्म को Final Submit करना अनिवार्य है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के यहाँ क्लिक करें https://medhasoft.bih.nic.in/medhamat2023/Login.aspx
  • अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए यहाँ क्लिक करें https://medhasoft.bih.nic.in/medhamat2023/StudentStatus.aspx

आवश्यक सूचना :-

  • सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए) नहीं है, वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी छात्र अपना आधार संख्या जाँच ले |आपके द्वारा दिया गया आधार संख्या से जो बैंक खाता सीड होगा पेमेंट उसी खाता में जायेगा | Medhasoft
  •  जिनका भी भुगतान नहीं हुआ है और जिनका भी आधार बैंक से सीड हो गया है कृपया इंतजार करें आपका एप्लीकेशन वेरिफिकेशन प्रॉसेस में है| जिस बैंक खाता में दिया हुआ आधार सीड होगा भुगतान उसी खाता में होगा | Medhasoft
  • अगर आधार संख्या गलत पाया गया (स्टूडेंट का आधार संख्या नहीं होने पर) वेरिफिकेशन के दौरान तो भुगतान रोक दिया जाएगा तथा साथ ही कानूनी कारवाई भी हो सकती है |

 

 

ऐसे स्कूल जिन्होंने विद्यार्थियों के विवरण का डेटा एंट्री को पूरा कर लिया है उनके लिए आवश्यक सूचना :-

    • विद्यार्थियों के डाटा एंट्री के पश्चात उनके दिए गए विवरण को स्कूल में उपलब्ध विवरण से मिलान कर ले !

    • यदि कोई त्रुटि ऑनलाइन सूचना में है तो उसका करेक्शन कर ले !

    • डेटा करेक्शन के बाद कक्षावार छात्र विवरण को ऑनलाइन सत्यापित करें ,ताकि खाता सत्यापन का कार्य किया जा सके !

 

स्नातक 2020 -21 के लिए Important Notice :-

1.) छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वे आपके विवरण को अंतिम रूप दें क्योंकि भुगतान प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक बार भुगतान हो जाने के बाद कुछ भी बदला नहीं जा सकता है और किसी भी गलत भुगतान के मामले में सभी जिम्मेदारियां लाभार्थियों की होंगी। जांच के लिए लिंक: Click Here किसी भी समस्या के मामले में हमें mkuysnatakhelp@gmail.com पर मेल करें।

2.) जिन छात्रों को यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हुआ है, उनसे अनुरोध है कि वे सभी रिकॉर्ड सत्यापित करके पंजीकरण को अंतिम रूप दें। कृपया लॉगिन करें और अंतिम रूप दें।

3.) जिन छात्रों ने पहले ही पोर्टल में आवेदन (लंबित या अस्वीकृत) कर दिया है, उन्हें अंतिम तिथि के बावजूद आवेदन पूरा करने की अनुमति दी जाएगी।

4.) छात्रों को भुगतान प्रक्रिया के लिए जल्द ही अपने आवेदन को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया जाता है। गिन और अंतिम रूप देने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here.

5.) छात्राओं को सूचित किया जाता है कि अंतिम रूप देने की आखरी तिथि 05 मई 2023 है। उसके बाद सभी आवेदनों को स्वतः अंतिम रूप दे दिया जाएगा। उसके बाद अगर किसी भी प्रकार से गलत भुगतान होता है, तो उसकी सारी ज़िम्मेवारी छात्राओं की होगी।

6.) सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा

7.) जिन छात्राओं का भुगतान असफल हुआ है, वो सभी अपना आधार जल्द से जल्द बैंक अकाउंट से सीड कराये, ताकि दुबारा से भुगतान की प्रक्रिया की जाए।

8.) जिन छात्राओं का रिजल्ट 30-09-2023 तक प्रकाशित हुआ है और उनका पोर्टल पे रिजल्ट अपलोड है उनके लिए पोर्टल में आवेदन शुरू हो गया है

9.) रजिस्ट्रेशन करने की आखरी तिथि 31-12-2023 है . रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से कुछ दिनों में शुरू की जाएगी उसके लिए पोर्टल पे सुचना दे दी जाएगी | तब तक स्टूडेंट से अनुरोध है की इंतज़ार करे और पोर्टल को लगातार देखते रहे अगले विभागीय आदेश के लिए | कोई भी लाभुक इस छात्रवृति से वंचित नहीं रहेंगे|

 

Medhasoft Related Important Link

Medhasoft school login

Click Here

Matric 2023

Click Here

आवेदन की स्थिति

Click Here

Payment status

Click Here

Applicant list

Click Here

Important Notice

Click Here

University Official login

Click Here

Official website

Click Here

(केवल तकनीकी सहायता के लिए)( (MON -SAT) Time :- 10:00 AM To 6:00 PM))

1. Raj Kumar –
+91-9534547098
2. Kumar Indrajeet –
+91-8986294256
3. IP Phone (For NIC) -23327
For any query and suggestion on Student Detail Entry of Class 1 to 12 (कक्षा 1 से 12 के छात्रों के लिए डिटेल एन्ट्री ) mail us on [medhasofthelp@gmail.com]
Scroll to Top