NTA UK High Court

About This Post: NTA UK High Court. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी(National Testing Agency) और उत्तराखंड उच्च न्यायालय(UK High Court) ने UKHC Junior Assistant और Stenographer भर्ती 2024 जारी की गयी है। जो उम्मीदवार इस UKHC Junior Assistant और Stenographer भर्ती में रुचि रखते हैं, वे एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना पढ़ें।

NTA UK High Court
NTA NHB Recruitment 2023-24 : Short Details of Notification

Important Dates

Application Fee

  • Application Start Date : 25/01/2024
  • Apply Online Last Date : 22/02/2024 upto 5PM
  • Pay Exam Fee Last Date : 23/02/2024
  • Exam Date : 17/03/2024
  • Admit Card Available : 08/03/2024
  • Gen/ OBC : 1000/-
  • EWS : 500/-
  • SC / ST : 500/-
  • Pay the Exam Fee Through Debit Card, Credit Card, Net Banking Only.

 

NTA UK High Court
NTA UK High Court Junior Assistant / Stengorapher Recruitment 2024: Vacancy Details Total : 139 Post
Post Name Total Post Eligibility

Age Limit as on 01/01/2024

Junior Assistant 57
  • Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
  • Computer Hindi Typing 25 WPM
  • More Eligibility Details Read the Notification.
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 35 Years
  • Age Relaxation Extra as per NTA Uttarakhand High Court, Nainital Junior Assistant and Stenographer Recruitment Rules.
Stenographer 82
  • Bachelor Degree in Any Stream from Any Recognized University in India.
  • Stenographer Hindi Speed : 80 WPM
  • Computer Hindi Typing 25 WPM
  • More Eligibility Details Read the Notification.

 

ऑनलाइन आवेदन किए जाने हेतु प्रक्रियाः-

1. आवेदकों द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.exams.nta.ac in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। आवेदन का कोई अन्य साधन / मोड स्वीकार नहीं किया जाएगा। NTA UK High Court

2. आवेदकों को पहले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट पर जाना होगा और “Click here to view” लिकं पर क्लिक कर अपना Registration Profile बनाना अनिवार्य होगा। NTA UK High Court

3. उम्मीदवारों को आवेदन संख्या बनाने के लिए वैध ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर का होना आवश्यक है।

4. उम्मीदवार को Registration Profile में दी गई सभी सूचनाओं को ध्यान से भरना होगा और इसे सेव (Save) करना होगा।

5. उम्मीदवार को हाल की पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की ‘इमेज’ को स्कैन कर अपलोड करना होगा।

  • फोटो का साइज (पासपोर्ट साइज) (अधिकतम 200 केबी)
  • स्कैन की हुई हस्ताक्षर का साइज (अधिकतम 50 केबी)
  • स्कैन किये हुए अंगूठे का निशान (अधिकतम 50 केबी)

6. आवेदन संख्या’ के साथ लॉगिन होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन लिंक के तहत सक्रिय विज्ञापन देख सकते हैं।

7. केवल पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन ही सिस्टम द्वारा स्वीकार किए जाएंगे ।

8. अभ्यर्थी आवेदन Submit होने के बाद अपने आवेदन में बदलाव नहीं कर सकेंगे।

9.उस उम्मीदवार के आवेदन पर विचार नही किया जायेगा जिसके आवेदन के शुल्क का भुगतान नही किया गया है।

10. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान निम्नलिखित साधनों द्वारा किया जा सकता है:-

  • नेटबैंकिंग
  • डेबिट कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड
  • यूपीआई

 

NTA UK High Court Related Important Links

Download Admit Card

Click Here

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

अनिवार्य अर्हताः-

1. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि या उसके समतुल्य मान्यता प्राप्त अर्हता ।

2. हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का अच्छा ज्ञान हो।

3. हिन्दी आशुलिपि में प्रति मिनट 80 शब्द की गति तथा हिन्दी में टंकण की कम्प्यूटर पर प्रति मिनट 25 शब्द की गति सहित अच्छा ज्ञान हो। उन अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी जो अंग्रेजी आशुलिपि में प्रति मिनट 80 शब्द की गति तथा अंग्रेजी में टंकण की कम्प्यूटर पर प्रति मिनट 35 शब्द की गति रखते हो ।

4. कम्प्यूटर प्रचालन का पर्याप्त ज्ञान हो।

  • अधिमानः-टंकण परीक्षा अर्हकारी प्रकृति की होगी। लिखित प्रतियोगी परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने तथा हिन्दी टंकण में निर्धारित अंक प्राप्त करने वाले दो अभ्यर्थियों में से अंग्रेजी टंकण में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी को वरीयता दी जायेगी। यदि दो अथवा अधिक अभ्यर्थी द्वारा समान अंक प्राप्त किये जाते हैं तो आयु में ज्येष्ठ अभ्यर्थी को चयन सूची में ऊपर रखा जायेगा।
  • NTA CUET PG 2024 Subject Wise Exam Schedule NTA UK High Court
  • BPSC Teacher Exam Admit Card NTA UK High Court
  • National Insurance NIACL AO Admit Card 2024 NTA UK High Court

2 thoughts on “NTA UK High Court”

  1. Pingback: IDBI JAM Admit Card - 2024

  2. Pingback: UP NHM Staff Nurse Result 2023 - APNA CYBER CAFE 2024

Comments are closed.

Scroll to Top