RPSC Ajmer

About This Post: RPSC Ajmer. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जनसंपर्क अधिकारी PRO (Public Relation Officer) भर्ती 2024 का विज्ञापन जारी किया है। जो उम्मीदवार रिक्ति के लिए इच्छुक हैं वे 05/03/2024 से 03/04/2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जनसंपर्क अधिकारी PRO (Public Relation Officer) परीक्षा भर्ती 2024 से संबंधित अन्य जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, आयु सीमा, योग्यता, वेतनमान और अन्य सभी जानकारी के लिए विज्ञापन एवं Notification अच्छी तरह पढ़ें और फिर आवेदन करें।

 

RPSC Ajmer
RPSC PRO Exam Advt No. : 16/2023-24 :  Short Details of Notification
Important Dates
Application Fee
  • Application Start Date : 05/03/2024
  • Apply Online Last Date : 03/04/2024
  • Pay Exam Fee Last Date : 03/04/2024
  • Exam Date : as per Schedule
  • Admit Card Available : Available Soon
  • General / Other State : 600/-
  • OBC / BC : 400/-
  • SC / ST : 400/-
  • Correction Charge : 500/-
  • Pay the Exam Fee Through Cash at Rajasthan E Mitra Portal or Through Debit Card, Credit Card, Net Banking
  • From 19 April 2023 onwards only one time fee will be charged for all the exams of Rajasthan

 

RPSC Ajmer
RPSC PRO Recruitment : Vacancy Details Total : 06 Post
Post Name
Total Post
Eligibility
Age Limit as on 01/01/2025
Public Relation Officer PRO 6
  • Bachelor Degree with 5 Year Experience in Journalism in National OR State Level OR
  • Bachelor Degree with Diploma in Journalism  OR
  • Master Degree in Hindi OR English and 3 Year Experience in Journalism
  • Knowledge of Rajasthani Culture.
  • More Details Read the Notification.
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 40 Years
  • Age Relaxation Extra as per Rajasthan Public Service Commission RPSC Public Relation Officer PRO Exam 2024 Recruitment Rules.

 

RPSC Ajmer
RPSC Public Relation Officer Jobs 2024 :  Category Wise Vacancy Details
General EWS SC ST OBC MBC Total
3 1 0 0 1 1 6

 

ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन संबंधी सूचना:- ऑनलाईन आवेदन Submit किये जाने के पश्चात् यदि आवेदक को किसी प्रकार की त्रुटि का पता लगता है तो अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन में OTR Profile में दर्शाए गये स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग के अतिरिक्त अन्य त्रुटि संशोधन निम्नानुसार कर सकता है:-

  • यदि कोई अभ्यर्थी अपने Online आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात् 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क रूपये 500/- का ऑनलाईन नुगतार कर आवेदन पत्र में Online संशोधन (आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध दिशा-निर्देशानुसार) कर सकता है। इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा। 
  • आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा आयोजन की तिथि से 60 दिवस पूर्व 07 दिन के लिए ऑनलाईन ऐडिट हेतु विकल्प खोला जायेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो, नाग, पिता के नाम, जन्म तिथि एवं लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन किये जा सकते हैं। 
  • One Time Registration (OTR) लागू किये जाने के कारण ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि व लिंग में किसी स्तर पर कोई संशोधन संभव नहीं होगा। RPSC Ajmer
  • किसी भी प्रकार के संशोधन के पश्चात् अभ्यर्थी को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित किया जायेगा एवं किए गए संशोधन की पुष्टि ओ.टी.पी. के माध्यम से की जायेगी। RPSC Ajmer
  • सभी प्रकार के अनुमत संशोधन हेतु शुल्क 500/- रूपये निर्धारित है। 8. आयोग द्वारा परीक्षा आयोजन के पश्चात् किसी भी प्रकार का त्रुटि सुधार नहीं किया जायेगा।
  • आयोग द्वारा अभ्यर्थी से उक्त प्रक्रिया के अतिरिक्त अन्य किसी भी तरह से कोई संशोधन स्वीकार नहीं किया जायेगा व उक्त संशोधन प्रक्रिया के उपरान्त कोई भी ऑफलाईन / ऑनलाईन परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार नहीं होगा।

 

RPSC Ajmer Related Important Link
Apply Online
Link Activate 05/03/2024
Download Notification
Click Here
Official Website
Click Here
apnacybercafe.com
Scroll to Top