RSMSSB CHO

About This Post: RSMSSB CHO. The Community Health Officer (CHO) job advertisement has been released by the Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB). Downloading the exam date admit card is available to those who are enrolled and have a vacancy. Read the advertisement and apply after learning more about the recruitment process, including the syllabus, age limit, qualifications, pay scale, and other details.

 

RSMSSB CHO

Rajasthan Community Health Officer CHO  Recruitment Notification

Important Dates

Application Fee

  • Application Start Date : 08/11/2022
  • Application Last Date : 07/12/2022
  • Pay Exam Fee Last Date : 07/12/2022
  • Exam Date : 19/02/2023 (Cancelled)
  • Re Exam Date : 03/03/2024
  • Admit Card Available : 26/02/2024
  • UR / OBC : 450/-
  • OBC NCL : 350/-
  • SC / ST : 250/-
  • Correction Charge : 300/-
  • Pay the Exam Fee Through Emitra CSC Center, Debit Card, Credit Card, Net Banking.

 

RSMSSB CHO

Vacancy Details Total : 3531 Post

Post Name Total Post Eligibility Age Limit as on 01/01/2024
CHO (Community Health Officer) Non TSP Area 3071
  • Bachelor Degree in Science B.SC in Community Health OR Nursing OR GNM OR BAMS Degree.
  • Registered in Rajasthan Nursing Council.
  • Minimum Age : 21 Years
  • Maximum Age : 40 Years
  • Age Relaxation Extra as per RSMSSB Community Health Officer CHO Recruitment Rules.
CHO (Community Health Officer)  TSP Area 460
  • Bachelor Degree in Science B.SC in Community Health OR Nursing OR GNM OR BAMS Degree.
  • Registered in Rajasthan Nursing Council.

 

RSMSSB CHO

राजस्थान आरएसएमएसएसबी सीएचओ अधिसूचना 2022 भर्ती ऑनलाइन फॉर्म 2022 कैसे भरें

  1. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आरएसएमएसएसबी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ विज्ञापन संख्या 11/2022 भर्ती 2022। उम्मीदवार 08 नवंबर 2022 से 07 दिसंबर 2022 के बीच आवेदन कर सकते हैं।
  2. उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी में भर्ती आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना पढ़ें, सीएचओ नौकरियों 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
  3. कृपया सभी दस्तावेज़ – पात्रता, आईडी प्रमाण, पता विवरण, मूल विवरण जांचें और एकत्र करें।
  4. कृपया भर्ती फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन दस्तावेज़ – फोटो, हस्ताक्षर, आईडी प्रमाण, आदि।
  5. आवेदन पत्र जमा करने से पहले पूर्वावलोकन और सभी कॉलम को ध्यान से जांच लें।
  6. अंतिम रूप से सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

परीक्षार्थी को ई प्रवेश पत्र हेतु निर्देश :-

1. आवेदक यह सुनिश्चित कर लें कि वे बोर्ड कार्यालय की उक्त विज्ञप्तियों के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं।

2. बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को अलग से प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किये जायेंगे। उक्त परीक्षाओं के ई-प्रवेश पत्र अभ्यर्थी दिनांक 26.02.2024 को सायं 6.00 बजे से “प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र’ बोर्ड की वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा स्वयं की SSO ID से यथाशीघ्र डाउनलोड कर लें। अभ्यर्थी अपने प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र’ वेबसाइट https://recruitement.rajasthan.gov.in से भी डाउनलोड कर सकते है।

डाउनलोड करने के स्टेप निम्न प्रकार है :-

1. Enter Url https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard

2. Click on Get Admit Card Optin.

3. Click on Get Admit Card Option of Recruitement to download the admit card.

4. Enter Your Application number and DOB

रेल/बस की छत या पायदान पर बैठकर /खड़े होकर यात्रा नहीं करें। परीक्षा केन्द्र पर एवं यात्रा के दौरान अनुशासन बनाये रखें अन्यथा आपके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज होने पर आपकी परीक्षा निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा सकती है। RSMSSB CHO.

 

RSMSSB CHO Related Important Links

Download Admit Card

Click Here

RSMSSB Sangnak Computer Admit Card

Link Activate 26/02/2024

Download Re Exam Notice

Click Here

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर के विज्ञापन संख्या 05/2023 क्रमांक 2232 दिनांकः 07.07.2023 के द्वारा संगणक सीधी भर्ती परीक्षा, 2023 एवं विज्ञापन संख्या 11/2022 क्रमांक 1027 दिनांक 01.11.2022 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा-2022 के लिए आवेदन पत्र आमन्त्रित किये गये थे। RSMSSB CHO.

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती परीक्षा-2022 दिनांक 19.02.2023 को पूर्व में आयोजित की गई थी किन्तु यह परीक्षा निरस्त हो जाने के फलस्वरूप बोर्ड द्वारा प्रेस विज्ञप्ति क्रमांक 829 दिनांक 29.12.2023 द्वारा इस परीक्षा को पुनः 03.03.2024 को आयोजित करने हेतु कार्यक्रम जारी किया गया था।

परीक्षार्थी की केन्द्र पर पहचान एवं तलाशी :-

  1. अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित परीक्षा समय से 2 घण्टे पूर्व अपनी उपस्थिति दे देवें ताकि तलाशी के उपरान्त आप समय पर परीक्षा कक्ष में नियत स्थान पर बैठ सकें। परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से 1 घंटे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी। ठीक 1 घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार बन्द कर दिया जावेगा एवं इसके पश्चात किसी भी स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा इसलिए परीक्षार्थी समय का विशेष ध्यान रखें। RSMSSB CHO
  2. परीक्षा केन्द्र पर अपना प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक मूल फोटोयुक्त पहचान-पत्र आधार कार्ड से पहचान सुनिश्चित की जावेगी, आधार कार्ड में जन्म तिथि का अंकन होना आवश्यक है। विशेष परिस्थिति में ही पेनकार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लायसेन्स, मतदाता पहचान-पत्र मे से कोई एक से मिलान किया जावेगा। उपस्थिति पत्रक पर चस्पा करने हेतु 2.5cm×2.5cm साईज का स्वयं का नवीनतम रंगीन मूल फोटो (जो Merge, Morphed एवं Tempered किया हुआ न हो तथा एक माह से अधिक पुराना न हो। सभी फोटोग्राफ की सॉफ्टवेयर से जाँच की जावेगी) एवं नीले रंग की स्याही का एक पारदर्शी बाल पैन साथ लेकर आवें। इनके अलावा कोई अन्य सामग्री परीक्षा केन्द्र पर लेकर नहीं आवें। RSMSSB CHO.

  3. परीक्षा केन्द्र में फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर पहचान सुनिश्चित हो जाने एवं तलाशी (Frisking Agency/Biometrics Device) से Face Recognition हो जाने एवं सतर्कता दल द्वारा जाँच के उपरान्त ही आपको प्रवेश दिया जायेगा। इस कार्य के लिए नियुक्त कार्मिकों को आप पूर्ण सहयोग दें। RSMSSB CHO
  4. परीक्षा केन्द्र में आपको किसी भी प्रकार की घड़ी पहनकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी, अतः घड़ी पहनकर नहीं आवें। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड / गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि RSMSSB CHO
  5. ऐसे विशेष योग्यजन परीक्षार्थी जिन्हें बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा के दौरान श्रुतलेखक देय है, वे मय सक्षम चिकित्सा अधिकारी/जिला चिकित्सा अधिकारी के चिकित्सा प्रमाण-पत्र के साथ अपना आवेदन पत्र सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक को परीक्षा दिवस से तीन दिवस पूर्व आवश्यक रूप से प्रस्तुत कर देवें। इसके पश्चात् केन्द्राधीक्षक भौतिक रूप से देखकर एवं प्रमाण पत्र से जाँच कर संतुष्ट होने पर ही श्रुतलेखक की सुविधा केन्द्राधीक्षक द्वारा उपलब्ध करवाई जावेगी। केन्द्राधीक्षक बोर्ड के निर्देशानुसार श्रुतलेखक की व्यवस्था कराना। RSMSSB CHO.

सुनिश्चित करेगें। परीक्षार्थी के परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु ड्रेसकोड (RSMSSB CHO) :-

  1. ड्रेस कोड एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाईट पर जारी इस विज्ञप्ति को अवश्य देखें। ड्रेस कोड की पालना नहीं करने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जावेगा।
  2. पुरूष अभ्यर्थी आधी आस्तीन के शर्ट / टी-शर्ट, पैन्ट एवं हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर आयेंगे।
  3. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल / स्लीपर पहन कर एवं बालों में साधारण रबड बैण्ड लगा कर आयेंगी।
  4. परीक्षार्थियों को पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर एवं अपनी वेशभूषा में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगा कर आने की अनुमति नहीं होगी। RSMSSB CHO.
  5. परीक्षार्थी लाख/कांच की पतली चूडियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूडियां, कान की बाली (Earring), अंगूठी, ब्रासलेट पहनकर नहीं आयेंगे।
  6. परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैण्ड बैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, संॉल, शॉल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। सैण्डल, जूते एवं मोजे सभी छोटे टकने (Ankle) तक के पहनकर आने की अनुमति होगी।
  7. यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में संदेह / विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुऐ अधिकारी का निर्णय मान्य होगा।
  8. गृह विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर द्वारा जारी परिपत्र क्रमांकः प.27 (14) गृह-1/2008 दिनांक 04.12.2019 के अनुसार सिख धर्म के अभ्यर्थियों को कड़ा, कृपाण एवं पगड़ी आदि धार्मिक प्रतीकों को धारण कर परीक्षा में शामिल होने हेतु अनुमति दी जाये किन्तु कृपाण छोटी साइज की एवं कवर्ड होनी चाहिए तथा परीक्षा टेबल पर रखने की अनुमति नही होगी। इस धर्म के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर दो घन्टा पूर्व उपस्थित होना होगा एवं यदि स्क्रीनिंग के दौरान किसी सिख अभ्यर्थी द्वारा उपरोक्त वर्णित प्रतीकों में कोई संदेहास्पद उपकरण (Suspected Device) ले जाना पाया जाये तो उसे परीक्षा हॉल में नहीं ले जाने दिया जाये। RSMSSB CHO.
  9. यदि किसी वस्तु को पहनकर आने में या ड्रेस कोड़ में शामिल होने के संबंध में कोई संदेह/विवाद हो तो इस संबंध में केन्द्र पर परीक्षा से जुड़े हुए अधिकारी का निर्णय ज्ञान्य होगा।

उक्त ड्रेस कोड़ में आने पर ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जावेगा।

 

 

Scroll to Top