UPSSSC Junior Assistant

About This Post: UPSSSC Junior Assistant. Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC) उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 3831 पदों के लिए जूनियर असिस्टेंट, जूनियर क्लर्क और असिस्टेंट ग्रेड III भर्ती 2023 विज्ञापन जारी किया गया था। जो उम्मीदवार इस UPSSSC Junior Assistant, Junior Clerk and Assistant Grade III भर्ती में रुचि रखते हैं, रिक्ति में नामांकित उम्मीदवार परिणाम Download कर सकते हैं। भर्ती पात्रता, पद की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, वेतनमान, रिजल्ट और अन्य सभी जानकारी के लिए अधिसूचना/निचे दिए गए विवरण पढ़ें।

 

UPSSSC Junior Assistant

UPSSSC Advt No. : 08-Exam/2023 Short Details of Notification

Important Dates

Application Fee

  • Application Start Date : 12/09/2023
  • Registration Last Date : 03/10/2023
  • Fee Payment Last Date : 03/10/2023
  • Correction Last Date : 10/10/2023
  • Eligibility Result : 14/03/2024
  • Exam Date : As per Schedule
  • Admit Card Available : Before Exam
  • Gen / OBC / EWS : 25/-
  • SC / ST : 25/-
  • PH (Divyang) : 25/-
  • Pay the Examination Fee Through State Bank of India SBI I Collect Fee Mode or Pay the Exam Fee Through E Challan

 

UPSSSC Junior Assistant

UPSSSC Junior Assistant, Clerk, AG III Recruitment 2023 : Vacancy Details Total : 5512 Post

Post Name Total Post Eligibility

Age Limit as on 01/07/2023

Junior Assistant / Junior Clerk / Assistant Grade III 5512
  • UPSSSC PET 2022 Score Card.
  • 10+2 Intermediate Exam in Any Recognized Board in India.
  • Hindi Typing 25 WPM and English Typing 30 WPM
  • NIELIT CCC Exam Passed
  • More Details Read the Notification.
  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 40 Years
  • Age Relaxation Extra as per UPSSSC UP Junior Assistant, Junior Clerk & Assistant Grade III Recruitment Advt No. 08/2023 Rules

 

UPSSSC Junior Assistant: आवश्यक सूचना

  • आयोग के विज्ञापन संख्या-08-परीक्षा/2023, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।।। मुख्य परीक्षा (प्रा०अ०प0-2022)/07 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-।। के कुल रिक्त 3768 (सामान्य चयन) कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 63 (विशेष चयन) = 3831 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। UPSSSC Junior Assistant
  • जिसमें ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि 03.10.2023 थी। तदुपरांत आयोग के शुद्धि पत्र दिनांक 22 सितम्बर, 2023 द्वारा पूर्व में विज्ञापित पदों के अतिरिक्त विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक/टंकक कम कनिष्ठ लिपिक के कुल रिक्त 1518 (सामान्य चयन) कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 163 (विशेष चयन) = 1681 पदों को भी उक्त विज्ञापन के अंतर्गत सम्मिलित किया गया था। इस प्रकार प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत संशोधित कुल 5512 (5286 (सामान्य चयन) + 226 (विशेष चयन)। पदों पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
  • प्रश्नगत विज्ञापन के अंतर्गत कुल रिक्त 5512 पदों पर चयन के लिये प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)- 2022 के स्कोर में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइज्ड (Normalised) स्कोर में शून्य या उससे कम/नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट न करते हुये, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)- 2022 के नार्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर कनिष्ठ सहायक के विज्ञापित कुल 5512 पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना (समान कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुये) के अनुसार 243981 अभ्यर्थियों का परिणाम एवं कटऑफ अंक को मा(०) आयोग के निर्णय दिनांक 14.03.2024 द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु अनुमोदित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों की सूची में सम्मिलित, जांच के अधीन (Under Investigation-UI) एवं औपबंधिक श्रेणियों के अभ्यर्थी जाँच की कार्यवाही प्रक्रियाधीन होने के दृष्टिगत उरू मुख्य परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सम्मिलित होंगे।
  • उक्त के क्रम में प्रत्रगत विज्ञापन से सम्बन्धित समस्त अभ्यर्थियों को एत‌द्वारा सूचित किया जाता है कि मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों का परिणाम एवं गोपन अनुभाग के पत्र सं०- 290/गोपन/01/02/2024, दिनांक 14.03.2024 द्वारा संसूचित उक्त परिणाम से सम्बन्धित कटऑफ अंक (01 पृष्ठ) नचावत आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर अपलोड कर दी गयी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के Homepage या उपलब्ध उक्त परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर जाकर वांछित प्रविष्टियां अंकित कर अपना परिणाम देख सकते हैं।
  • उपर्युक मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क जमा करने व परीक्षा की तिथि के समय में वेबसाइट के माध्यम से समय वृक्ष से सूचित किया जाएगा।

 

UPSSSC Junior Assistant Related Important Links

Download Eligibility Result

Click Here

Download Eligibility Result Notice

Click Here

Apply Online

Click Here

Download Vacancy Increase Notice

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

 

Scroll to Top